सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बुधवार बिहार पुलिस ने अभिनेता की बहन मीतू सिंह से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मीतू सिंह ने जो सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात बिहार पुलिस को बताई थी वो थी कि सुशांत सिंह के फ्लैट पर रिया चक्रवर्ती ब्लैक मैजिक की प्रैक्टिस किया करती थी.
सुशांत की बहन मीतू सिंह को काला जादू करने वाली बात सुशांत सिंह के घर के नौकर ने बताई थी. मीतू सिंह का कहना है कि सुशांत सिंह के इलाज के नाम पर उससे ये सब कराया जा रहा था. खुद रिया की मां उस तांत्रिक को लेकर सुशांत के फ्लैट पर आती थी. फिर सुशांत के कमरे में घंटों पूजा पाठ किया जाता था.
जब भी तांत्रिक घर पर आता सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ और बाकी लोगों को घर से बाहर कर दिया जाता था. इतना ही नहीं घर में पूजा-पाठ और हवन होते थे. भूत-प्रेत से जुड़ी बातों का जिक्र सुशांत के पिता ने दर्ज एफआईआर में भी किया था. उन्होंने लिखा था कि रिया ने आत्मा और भूत की बात कहकर उनका पहला घर छुड़वा दिया था और रहने के लिये सुशांत को दूसरी जगह ले गयी थीं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के बीच आठ जून को काफी झगड़ा हुआ था. सुशांत को हमेशा अपने चंगुल में रखने वाली रिया को उनकी ये बातें खटक गई और उसी वक्त उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। इसकी खबर रिया ने ही आठ जून की देर शाम सुशांत की बहन मीतू सिंह को फोन पर दी थी, जिसके बाद वह भाई के घर पहुंच गईं.