सुशांत सुसाइड केस में सुशांत के परिवार द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्तीरिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना में एफआईआर करवाने के बाद अब बिहार की एक टीम लगातार मुंबई में जांच कर रही है. वही आज बिहार सरकार से केंद सरकार से सुशांत मामले को CBI को जांच सौपने की सिफारिश की है.
इस मामले को मीडिया में आने के बाद अब रिया के वकील सतीश का इस पर बयान सामने आया है. रिया के वकील ने बिहार सरकार की उस सिफारिश पर सवाल उठाए हैं जिसमें केस को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने की सिफारिश की गई है. वकील का कहना है कि ये केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं हो सकता क्योंकि बिहार पुलिस के इससे जुड़ने का कोई आधार नहीं है. ये केस उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
सुशांत के पिता ने सीएम नीतीश कुमार से बातचीत कर इस केस की सीबीआई जांच की मांग की. जिसके बाद सीएम नीतीश ने केंद्र को सीबीआई जांच की सिफारिश भेजी है.