Roohi : राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवी ‘रूही अफजाना’ का बदला नाम
Bollywood Feature & Reviews

Roohi : राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवी ‘रूही अफजाना’ का बदला नाम

Janhvi Kapoor and Rajkumar Rao in Roohi-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म रूही अफजाना (Roohi Afzana) कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है। कभी फिल्म की कास्ट को लेकर और कभी फिल्म की कहानी को लेकर, कुछ न कुछ बदलाव होते ही रहते हैं। अब अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर फिर से आ रही है। खबर है कि फिल्म का नाम बदल दिया गया है। पहले इसका नाम रूही अफजाना था, जिसे अब रूही (Roohi) कर दिया गया।

बता दें कि राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आएंगी, इसके साथ ही इस फिल्म में वरुण शर्मा भी दिखेंगे। फिल्म 11 मार्च 2021 को रिलीज होगी और मेकर्स ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 15 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इससे पहले राजकुमार राव ने दिनेश के साथ स्त्री में भी दिख चुके हैं।

यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी। दरअसल, इस का टैगलाइन बहुत मजेदार है। इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। इस टैगलाइन को लेकर अभी से ही मीम्स बनने लगे हैं। खबर है कि यह सूर्यवंशी (Sooryavanshi) से पहले रिलीज होगी। रूही फिल्म दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का दूसरा पार्ट है। इसका पहला पार्ट स्त्री साल 2018 में रिलीज हुआ था। अब सबको राजकुमार राव व जानहवी कपूर की इस मजेदार फिल्म का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X