सलमान खान ने जारी किया ऑडियो म्यूजिक ‘प्यार करोना’
Bollywood New Album & Songs

सलमान खान ने जारी किया ऑडियो म्यूजिक ‘प्यार करोना’

कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 543 हो गई है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 17,265 हो गई है। ऐसे में देश में चिंता का माहौल बना है। हालांकि सरकार से लेकर हर कोई एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने की कोशिश में लगा है। कोरोना वायरस को लेकर सलमान खान ने एक गाना गाया है।

सलमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने को रिलीज किया है। जिसका टाइटल है ‘प्यार करोना’ है। इस गाने को सलमान खान ने अपनी आवाज दी है और इसकी ऑडियो रिलीज को म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया है।

https://www.instagram.com/p/B_MOSBeleHd/?utm_source=ig_web_copy_link

सलमान ने गाना शेयर करते हुए लिखा, ”इमोशनली पास और फिजिकली दूर रहो ना, प्यार करोना” वहीँ कुछ दिन पहले सलमान ने वीडियो जारी कर उन लोगों को जमकर लताड़ा जो इस मुश्किल घड़ी में भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि सलमान ने इस लॉक डाउन में फिल्म उद्योग के 25,000 कामगारों को आर्थिक मदद देने की बात कही थी। इतना ही नहीं वो लगातार लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X