बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का फिल्म रेस-3 में अलग अवतार नजर आयेगा. बॉलीवुड निर्माता रमेश तौरानी फिल्म रेस-3 बनाने जा रहे हैं.फिल्म में सलमान खान की मुख्य भूमिका होगी. फिल्म ‘रेस’ के पिछले दोनों पार्ट में यह भूमिका सैफ अली खान ने निभाई थी, लेकिन इस बार फिल्म में सलमान खान लीड रोल में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि पहले सलमान खान ने हमेशा डार्क कैरक्टर या निगेटिव रोल करने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन अब वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहते हैं. यह रोल काफी अलग किस्म का है और इसके कई शेड्स हैं. यह फिल्म ‘रेस-2’ का सीक्वल नहीं होगी, बल्कि उससे काफी अलग होगी. ऐसा किरदार अभी तक सलमान ने नहीं निभाया है. फिल्म में सलमान के अपोजिट जैकलीन फर्नाडींस नजर आयेंगी. कहा जा रहा है कि ‘रेस-3’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी. अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
Feature & Reviews
रेस-3 में दबंग दिखेंगे ‘डार्क शेड’ अवतार में
- by
- September 6, 2017
- 0 Comments
- 29 Views
