साउथ स्टार धनुष ने साल 2013 में हिंदी सिनेमा को रांझना जैसी हिट फ़िल्म दी. आनंद एल राय और साउथ स्टार धनुष एक साथ एक फ़िल्म लेकर आ रहे है. इस फ़िल्म में धनुष के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी।
दरअसल, आनंद एक फ़िल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं जिसमें धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। यह फ़िल्म हास्य से भरी एक क्विर्की डार्क रोमांटिक फ़िल्म होगी। दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म में धनुष के साथ इस फ़िल्म में सारा एक देहाती बिहारी लड़की का किरदार निभाएंगी।
सोने पर सुहागा तो तब हैं जब इस फिल्म में सारा भोजपुरी बोलेंगी। ख़बरों की माने तो बिहारी भाषा सीखने के लिए उनके लिए एक निजी शिक्षक भी रखा जाएगा जिससे वह इस भाषा की बारिकियों को सीख सके।