कुछ महीनों में बॉलीवुड ने अपने बहुत कीमती सितारों को खोया है. उन्ही सितारों में एक नाम सरोज खान का भी शामिल हो गया है. आज सरोज खान के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक शोक में डूबा है.
सरोज खान को शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. सरोज खान को आखिरी विदाई देने के लिए उनके परिवारवाले और कुछ रिश्तेदार ही मौजूद थे.
मुंबई शहर में कोरोना वायरस के कहर के चलते सरोज खान को सुबह-सुबह ही बिना देर किए सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पुलिस से सरोज खान की फैमिली को आदेश था कि अंतिम विदाई में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.
इस में कोई शक नहीं की सरोज खान की कोरियोग्राफी को बेमिसाल करार दिया गया है. सरोज खान के कोरियोग्राफी पर बॉलीवुड की हर बड़ी हीरोइन ने उनके इशारों पर डांस किया था. मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के दुनिया छोड़ जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है.