बिगबॉस 13’ की कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती में अब खटास नजर आई जब दोनों की बीच लड़ाई होती देखी गई.
खुद को ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ कहने वाली शहनाज को अक्सर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा इन दोनों को लेकर लगता है कि उनसे सिद्धार्थ को दूर कर रहे हैं. दोनों की बीच लड़ाई भी इसी वजह से हुई.
सिद्धार्थ चिढ़ाते हुए उसे शहनाज का जलन बताते हैं. शहनाज कई बार सिद्धार्थ को मना करती है, लेकिन वह नहीं मानते हैं.
इसके बाद शहनाज का गुस्सा फूट पड़ता है और उन्हें मारने के लिए उनके पीछे दौड़ती है. इस दौरान वह अपना आपा खो बैठती हैं और सिद्धार्थ को चप्पल फेंककर मारती हैं.