बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) व महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। बता दें कि शनाया अक्सर ही अपनी किसी न किसी तस्वीर और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। शनाया ने अब तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। हाल ही में उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया (Shanaya Kapoor in Bold Look) पर खूब वायरल हुई हैं। उनके फैंस शनाया के इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं।
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वे बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। शनाया ने अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक मनोकिनी के साथ एक ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में शनाया सोफे पर लेट कर बेहद बोल्ड और सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं। शनाया की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस ने कई कमेंट किए हैं। किसी ने लिखा है कि अगर शनाया बाॅलीवुड में कदम रखती है तो यकीनन बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां पानी मांगती फिरेंगी। लोगों ने इन फोटोज पर खूब कमेंट किए हैं।
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपनी फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जब दोस्त कहे- तुम्हारा क्रश सामने हो कैजुअल एक्ट करो, तब मैं ऐसे बर्ताव करती हूं। इस तस्वीर को फैंस न सिर्फ पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर वह शनाया की खूबसूरती की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। उनकी तस्वीर पर उनकी खास दोस्त यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी कमेंट के जरिए हैरानी जाहिर की है। शनाया की इस फोटो अब तक कई हजार कमेंट आ चुके हैं। देखना है शनाया बाॅलीवुड में कब डेब्यू करती हैं। फिलहाल तो वे सोशल मीडिया पर ही अपने फैंस को खुश कर रही हैं।