सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लगातार दूसरे दिन सोमवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे तक पूछताछ की। रिया को मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, सोमवार को एनसीबी ने एक और ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को गिरफ्तार किया है जिस पर बालीवुड में ड्रग सप्लाई का आरोप है।
ख़बरों के अनुसार NCB के डिप्टी डायरेक्टर के.पी.एस. मलहोत्रा, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रिया से ड्रग कनेक्शन के बारे में पूछताछ की। एनसीबी ने रिया से ड्रग के इस्तेमाल, खरीदने, रखने संबंधी सवाल पूछे, लेकिन रिया ने इसे सिरे से नकार दिया।
Read Also : रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ की शिकायत दर्ज, लगाए गंभीर आरोप
एनसीबी ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्या को किए गए चैट के बारे में भी सवाल किया था। रिया ने एनसीबी को बताया कि सभी चैट उन्होंने सुशांत के कहने पर टाईप किया था और उसे भेजा था।
वही इसके बाद एनसीबी ने आज शोविक, सैमुअल एवं दीपेश के सामने भी बिठाकर पूछताछ किया। दीपेश ने एनसीबी को बताया था कि रिया के कहने पर ही वह ड्रग खरीदने जाता था। रिया ने इससे संबंधित सवाल पर कहा कि सुशांत के कहने पर ही वह दीपेश को ड्रग खरीदने के लिए कहा करती थी। उसने कभी भी ड्रग का उपयोग नहीं किया है।