सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस सवाल कर रहे हैं कि सुशांत सिंह की आत्महत्या का दोषी कौन है? वही अब मामले में सोनाक्षी सिन्हा भी कूद पड़ी है. दरअसल उन्होंने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, “किसी भी सूअर से लड़ने में समस्या ये है कि आप गंदे हो जाएंगे और उसे मजा आएगा. कुछ चुनिंदा लोग ऐसे हैं जो किसी मौत के बहाने भी अपना प्रचार कर रहे हैं. अपनी ही कौम के लोगों की मौत पर भी अपना प्रचार कर रहे हैं. आप नकारात्मकता, नफरत फैला रहे हैं जिसकी इस वक्त जरूरत नहीं है. जो चले गए उनका थोड़ा सम्मान कीजिए. वास्तव में.”
इस ट्वीट को करते हुए सोनाक्षी ने ये भी कहा, “कुछ लोग बड़े ही नामुराद होते हैं और हमेशा रहेंगे.”
इसी तरह का रोष प्रकट करते हुए फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने बिना नाम लिए कहा कि इसके बाद “बॉलीवुड प्रिविलेज क्लब” को बैठकर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा, “अब मुझे और कुछ कहने के लिए मत कहिए.”
हेयरस्टाइलिस्ट से निर्दोशक सपना भवनानी ने ट्वीट किया, “सुशांत पिछले कई सालों से मुश्किल वक्त से गुजर रहा था और यह कोई छिपी बात नहीं थी. लेकिन किसी ने भी उसकी तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया. आज लोगों के ट्वीट ही इस फिल्म जगत के खोखलेपन को बयां कर रहे हैं. यहां कोई आपका दोस्त नहीं है.”