Sonu Sood पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, ‘गरीबों के मसीहा’ ने कहा-हम करते रहेंगे मदद
Bollywood Celeb Speaks

Sonu Sood पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, ‘गरीबों के मसीहा’ ने कहा-हम करते रहेंगे मदद

Sonu Sood-Filmynism

कोरोना वायरस के कहर के बीच लगे नेशनल लॉकडाउन में ‘गरीबों के मसीहा’ बनकर उभरे बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर सहित कई जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई तीन दिन चली। Raid के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल पाए गए हैं। विभाग का कहना है कि बॉलीवुड एक्टर व उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े सबूत मिले हैं। इधर, सोनू सूद के फैंस इस कार्रवाई से खासे नाराज हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार सोनू सूद (Sonu Sood) से कई जगहों मसलन मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, गुरुग्राम और दिल्ली समेत कुल 28 जगहों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें कहा गया कि वे फर्जी और अनसिक्योर्ड लोन के रूप में बेहिसाब पैसे जमा कर रहे थे। बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों के अनुसार, कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन बनाया गया, जिसने पिछले साल जुलाई में कोविड की पहली लहर के दौरान 18 करोड़ रुपये से अधिक का डोनेशन जुटाया था। इस साल अप्रैल तक उसमें से 1.9 करोड़ रुपये राहत कार्यों पर खर्च किए गए हैं और बाकी के बचे 17 करोड़ रुपये नॉन प्रॉफिट बैंक में बिना इस्तेमाल के रखे गए हैं।

https://twitter.com/ssoodfans/status/1438385776283176963

हालांकि सोनू सूद (Sonu Sood) के फैंस इस कार्रवाई से खासे नाराज हैं। सोनू के सपोर्ट में ट्विटर से लेकर हर सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया जा रहा है। लोगों का मानना है कि सोनू सूद कभी गलत काम कर ही नहीं सकते। एक ट्वीट में सूद के एक फैन पेज पर लिखा गया है, आयकर का छापा देश की संपत्ति बेचने वाले के यहा पड़ना चाहिए और छापा पड़ा है लोगो को अपने घर पहुंचाने, दवाई, ऑपरेशन, राशन देने वाले सोनू सूद पर। अगर यही हाल रहे तो इस तरह मदद करने वाले लोग आगे कैसे आएंगे। एक और ट्वीट में लिखा गया है कभी गरीबों की मदद करके देखिए अलग ही सुकून मिलेगा।

बताते चलें कि कोरोना काल में 48 वर्षीय सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके साथियों के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों की मदद की गई थी। लोगों की खासी प्रशंसा हासिल करने के बाद वह पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। सोनू दिल्ली सरकार के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर भी बने थे। इसके बाद सोनू सूद के खिलाफ हुई कार्रवाई पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है। इधर, सोनू सूद के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई की आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने निंदा की है।

https://twitter.com/ssoodfans/status/1438880994115784709

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X