कुमार सानू व उदित नारायण की वजह से फिल्मी गाने छोड़ भजन गाने लगी थीं Anuradha Paudwal?
Jara Hatke

कुमार सानू व उदित नारायण की वजह से फिल्मी गाने छोड़ भजन गाने लगी थीं Anuradha Paudwal?

Kumar Sanu, Anuradha Paudwal and Udit Narayan in KBC-Filmynism

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) कई महीने तक आफ एयर रहने के बाद एक बार फिर से दर्शकों को हंसी के दुनिया की सैर करा रहा है। शो शुरू होते ही फिल्म प्रमोशन के लिए एक्टर्स का आना भी शुरू हो गया है। अपकमिंग एपिसोड में नाइंटीज के सुपरस्टार यानी कुमार सानू (Kumar Sanu), उदित नारायण (Udit Narayan) व अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) आ रहे हैं, जिसे देखकर दर्शक वाकई खूब एन्जॉय करेंगे। हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिसे देखकर आप शाॅक्ड हो जाएंगे।

बता दें कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार सिंगर उदित नारायण, कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल नजर आने वाले हैं। तीनों लेजेंड सिंगर्स के साथ कपिल खूब मस्ती करते दिखेंगे। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस बीच अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) से एक सावल करते नजर आएंगे जो कि उनके करियर से जुड़ा होगा। ऐसे में अनुराधा पौडवाल इस सवाल का जवाब भी देती दिखेंगी। इस सवाल को जब आप भी सुनेंगे तो लगेगा कि कपिल ने ये क्या पूछ लिया।

दरअसल, इन दिनों एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुराधा से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हैं- ‘उदित सर और सानू दा, इतने शरारती हैं ना इनकी शरारतों को देखते ही अनुराधा जी ने भजन गाने शुरू कर दिए थे।’ ये सुनते ही अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) हंस पड़ती हैं। तो वहीं उदित नारायण मस्ती भरे अंदाज में ठहाका लगाना शुरू कर देते हैं। हालांकि इस बात को सुनकर बाकी लोग शाॅक्ड हो जाते हैं। लोगों को तो लगा कि कहीं अनुराधा पौडवाल यह बात सुनकर गुस्सा न हो जाएं, पर उल्टे वो भी हंस पड़ीं।

1976 में आई फिल्म कालीचरण से अनुराधा पौडवाल ने अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। शशि कपूर व हेमा मालिनी की फिल्म ‘आप बीती’ में उन्होंने अपना पहला सोलो सॉन्ग गाया था। 70 के दशक में लता मंगेशकर की गायकी का दबदबा था। लता मंगेशकर जो भी गाना गाती थीं वो सुपरहिट हो जाता था। पर, एक दफे मशहूर संगीतकार ओपी नैय्यर ने अनुराधा पौडवाल को सुना तो वो उनकी आवाज सुनकर दंग रह गए थे। उन्होंने तब कहा था कि अब लता मंगेशकर का जमाना गया। अनुराधा पौडवाल ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।


अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक और सवाल पूछते हैं कि ‘अनुराधा जी, आपने कुमार सानू जी के साथ और उदित जी के साथ काफी गाने गाए हैं। इन दोनों में से ज्यादा शरारती कौन है?’ इस पर अनुराधा बताती हैं कि ‘उदित नारायण ज्यादा शरारती हैं।’ बता दें कि अनुराधा पौडवाल ने 70-80 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मन मोह लिया था। उस वक्त अनुराधा पौडवाल की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि लोग लता मंगेशकर की जगह उन्हें देखने लगे थे, पर अचानक ही उन्होंने हिंदी फिल्मों में गाना बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X