बेडरूम सींस करते-करते बोर हो चुकी हूं: एंड्रिया जेरेमिया
More NewsAbtak

बेडरूम सींस करते-करते बोर हो चुकी हूं: एंड्रिया जेरेमिया

South actress Andrea Jeremiah

साउथ सिनेमा की फेमस अभिनेत्री एंड्रिया जेरेमिया ने एक बयान देकर पूरे साउथ से लेकर बाॅलीवुड तक तहलका मचा दिया है। अपने बेडरूम सीन्स को लेकर एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah) ने कहा है कि अब इस तरह के सीन करते करते मैं बोर हो चुकी हैं ।

South actress Andrea Jeremiah

एंड्रिया ने एक बातचीत में कहा कि ‘फिल्मों में बेडरूम सीन्स करते-करते मैं बोर हो चुकी हूं। अगर मुझे किसी फिल्म में अच्छा रोल मिलेगा तो मैं अपनी फीस भी कम कर लूंगी।’ बता दें कि एंड्रिया ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन्स में ही नजर आईं जिस वजह से अब उनका ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। सिनेमाजगत में एंड्रिया को 15 साल हो चुके हैं। एंड्रिया (Andrea Jeremiah) ने पछाइकिली मुथुचाराम (Pachaikili Muthucharam) से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। एंड्रिया इन दिनों थलपति विजय की फिल्म ‘मास्टर’ (Master) में काम कर रही हैं। ‘मास्टर’ फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं, जिन्होंने ‘कैथी’ (Kaithi) फिल्म बनाई थी और अब वो हिंदी में बनेगी जिसमे अजय देवगन हैं। इस फिल्म में एंड्रिया और तलपति के अलावा मालविका मोहन भी हैं। वो ‘वट्टम’ और मलीगई में भी हैं।
एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah) इसके अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आईं हैं। पहला विज्ञापन साल 2006 में अभिनेता शिवा के साथ किया था। बता दें कि गाहे बगाहे स्टार कुछ न कुछ ऐसा बयान दे ही जाते हैं, जो चर्चा में आ जाता है।

South actress Andrea Jeremiah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X