साउथ सिनेमा की फेमस अभिनेत्री एंड्रिया जेरेमिया ने एक बयान देकर पूरे साउथ से लेकर बाॅलीवुड तक तहलका मचा दिया है। अपने बेडरूम सीन्स को लेकर एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah) ने कहा है कि अब इस तरह के सीन करते करते मैं बोर हो चुकी हैं ।
एंड्रिया ने एक बातचीत में कहा कि ‘फिल्मों में बेडरूम सीन्स करते-करते मैं बोर हो चुकी हूं। अगर मुझे किसी फिल्म में अच्छा रोल मिलेगा तो मैं अपनी फीस भी कम कर लूंगी।’ बता दें कि एंड्रिया ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन्स में ही नजर आईं जिस वजह से अब उनका ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। सिनेमाजगत में एंड्रिया को 15 साल हो चुके हैं। एंड्रिया (Andrea Jeremiah) ने पछाइकिली मुथुचाराम (Pachaikili Muthucharam) से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। एंड्रिया इन दिनों थलपति विजय की फिल्म ‘मास्टर’ (Master) में काम कर रही हैं। ‘मास्टर’ फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं, जिन्होंने ‘कैथी’ (Kaithi) फिल्म बनाई थी और अब वो हिंदी में बनेगी जिसमे अजय देवगन हैं। इस फिल्म में एंड्रिया और तलपति के अलावा मालविका मोहन भी हैं। वो ‘वट्टम’ और मलीगई में भी हैं।
एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah) इसके अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आईं हैं। पहला विज्ञापन साल 2006 में अभिनेता शिवा के साथ किया था। बता दें कि गाहे बगाहे स्टार कुछ न कुछ ऐसा बयान दे ही जाते हैं, जो चर्चा में आ जाता है।