इस साल यानी 2020 के शुरू महीनों के बाद लगातार बुरी खबरें ही सामने आ रही हैं खास कर के मनोरंजन इंडस्ट्री को लेकर ये और चिंता का विषय बना है. पिछले दिनों बॉलीवुड के सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री में मेन्टल हेल्थ को लेकर कई सच्चाई सामने आई. इसी बीच एक और खबर सामने आई है साउथ इंडियन एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन सौभाग्य से उन्हें बचा लिया गया है.
विजयलक्ष्मी ने इससे पहले कई वीडियोज सोशल मीडिया पर डाले थे जिसमें उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया के सहारे उन्हें काफी बुली किया जा रहा है जिसके चलते वे भारी तनाव में हैं. वही रविवार को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि उन्होंने कुछ ब्लड प्रेशर की दवाईयां खा ली हैं जिससे उनका ब्लड प्रेशर कम होता चला जाएगा और उनकी मौत हो जाएगी. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
विजयलक्ष्मी ने उनका मानसिक शोषण के लिए सीमान और हरि नादर पर इसका आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय लक्ष्मी चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल सीमान एक तमिल नेशनलिस्ट पार्टी के लीडर हैं वही हरि नादर भी एक पॉलिटिकल पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. हरि ने पिछले साल अक्तूबर में नांगुनेरी एसेंबली के बाय-इलेक्शन में भी हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.