हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी की आज चौथी डेथ ऐनिवर्सरी है। 4 साल पहले 24 फरवरी को जब श्रीदेवी की मौत की खबर आई तो उनके करोड़ों फैंस अचानक मायूस हो गए थे। महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी की अचानक मौत से फैंस को गहरा सदमा लगा था। चौथी डेथ ऐनिवर्सरी पर छोटी बेटी खुशी कपूर, मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हो गईं और उनके साथ अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
बाॅलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को अचानक निधन हो गया था। बता दें कि श्रीदेवी बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेसेस में से एक थीं। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो 54 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर चली जाएंगी। पर अफसोस 2018 में श्रीदेवी भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई पहुंची थीं। इस दौरान बथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई। खबर के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी.। श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक थीं, जिनके निधन पर लाखों-करोड़ों दिल टूट गये थे।
मां श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि पर खुशी ने अपनी इंस्टेस्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है। इस थ्रोबैक तस्वीर में देखा जा सकता है खुशी अपनी मां श्रीदेवी की गोद में बैठी दिख रही हैं। इस क्यूट सी तस्वीर में दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं। खुशी ने बेशक इस तस्वीर के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा हो, लेकिन ये तस्वीर में मां-बेटी का बॉन्ड साफ नजर आज रहा है।
‘चाँदनी’ के सारे लीड एक्टर छोड़ चले गए
एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि वह श्रीदेवी को वापस दुबई पहुंचकर सरप्राइज देना चाहते थे। वहीं, जान्हवी भी जल्द से जल्द दुबई पहुंचना चाहती थीं क्योंकि श्रीदेवी को अकेले रहने की आदत नहीं थी। लेकिन इससे पहले कि बोनी कपूर और जान्हवी, श्रीदेवी के पास पहुंच पाते, उनके निधन की खबर आ गई। खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर दोनों ही श्रेदेवी के बेहद करीब थीं। कोई फिल्म इवेंट हो या बॉलीवुड वेडिंग श्रीदेवी को अकसर ही अपनी बेटियों के साथ देखा जाता था। इसलिए आज खुशी को अपनी मां की कमी किस कदर खल रही होगी, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इंसान रहे ना रहे, लेकिन उसकी यादों के तौर पर तस्वीरें रह जाती हैं। यही तस्वीरें बाद में हमें बीते पलों की याद दिलाती रहती हैं। यही वजह है कि श्रीदेवी की याद में खुशी ने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है।