एक-एक कर ‘चाँदनी’ के सारे लीड एक्टर हम सबको छोड़ चले गए
Bollywood Box Office

एक-एक कर ‘चाँदनी’ के सारे लीड एक्टर हम सबको छोड़ चले गए

हम हम बात करें चांदनी फिल्म के 3 लीड एक्टर के जिन्हे हम एक करके खो चुके हैं।अंग्रेजी फिल्म ऋषि कपूर विनोद खन्ना और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए थे।

चांदनी फिल्म में ललित का किरदार निभाने वाले विनोद खन्ना 2017 में हम सभी को अलविदा कह गए थे। 70 साल की उम्र में कोई जाने का वक्त तो नहीं होता। लेकिन खबरें ऐसी आ रही थी कि विनोद खन्ना काफी लंबे समय से कैंसर बीमारी से लड़ रहे थे।विनोद खन्ना ने भी बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी थी जिनमें कुर्बानी ,मुकद्दर का सिकंदर, अमर अकबर एंथनी इत्यादि कई हिट फिल्में शामिल है।

अगर हम दूसरी तरफ श्रीदेवी की बात करे तो बॉलीवुड में श्रीदेवी का दूसरा नाम चांदनी था। लेकिन चांदनी फिल्म की चांदनी ने 2018 में हम सभी को अलविदा कह गई थीं। श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरे बॉलीवुड में मानो हर जगह सन्नाटा छा गया था। उनकी मौत दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हुई थी। हालांकि उनकी मौत से जुड़ी कई कहानियां सामने आई। श्रीदेवी ने अपने करियर में कई हिट फिल्म की थी ,हिम्मतवाला ,इंग्लिश विंगलिश, लाडला जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

गुरुवार की सुबह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की मौत हो गई। ऋषि कपूर महज 67साल में अलविदा कह गए। उनकी मौत से बॉलीवुड में एक शोक का लहर छा गया है। ऋषि कपूर कई सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी थी और अपने आखिरी सांस तक इस कैंसर की बीमारी से लड़ते रहे थे।

चांदनी फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा थे। लेकिन अब वह भी इस दुनिया में नहीं रहे। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर जिन्होंने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉलीवुड को दी। माना जाता है कि इनकी मौत डेंगू बुखार से हुई थी।

आज भले ही यह तीनों अख्तर हमारे बीच नहीं रहे लेकिन इनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेगी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X