Ramsetu में अक्षय कुमार के साथ दिखेगी श्रीलंकन ब्यूटी Jacqueline, अयोध्या में भी होगी फिल्म की शूटिंग
Bollywood Feature & Reviews

Ramsetu में अक्षय कुमार के साथ दिखेगी श्रीलंकन ब्यूटी Jacqueline, अयोध्या में भी होगी फिल्म की शूटिंग

Akshay Kumar in RamSetu with Jacqueline-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। बेल बॉटम (Bell Bottom) के बाद इन दिनों वे साजिद नाडियाडवाला की बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) में बिजी हैं। इसके अक्षय कुमार भगवान राम (Lord Ram) के द्वारा बनाए गए रामसेतु (Ramsetu) पर आधारित फिल्म शुरू करने वाले हैं। कुछ दिन पहले पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने बताया था कि रामसेतु को अगले साल दिवाली पर रिलीज करेंगे। बड़ी खबर यह है कि हो सकता है इस फिल्म में उनके साथ श्रीलंका की ब्यूटीक्वीन जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी दिखेंगी।

बता दें कि फिल्म रामसेतु (Ramsetu) के ऐलान के समय यह नहीं बताया गया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ इस फिल्म में कौन सी अभिनेत्री दिखेगी। हालांकि सूत्रों की मानें तो इसमें जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) दिखाई देंगी। जैकलीन फर्नांडिस और अक्षय कुमार ने एक साथ 6 फिल्में की हैं और रामसेतु इनकी 7वीं फिल्म होगी। रामसेतु के निर्माताओं ने जैकलीन फर्नांडिस के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, सूत्र तो यही बता रहे हैं कि रामसेतु के लिए जैकलीन का नाम फाइनल कर लिया गया है।

खबर तो यही है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही अयोध्या जाएंगे और रामसेतु की शूटिंग शुरू करेंगे। रामसेतु के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खुद अक्षय कुमार को आयोध्या (Ayodhya) में रामसेतु की शूटिंग करने का न्योता दिया था। अगर वे अयोध्या जाकर इस फिल्म की शूटिंग करेंगे तो उत्तर भारत के लोगों के लिए यह बडी बात होगी ही, साथ ही इस फिल्म से लोगों की भावनाएं भी जुड़ जाएंगी। बता दें कि अभी राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण का काम शुरू हो गया है और पिछले दिनों अक्षय कुमार ने खुद ही इस फिल्म निर्माण के लिए लोगों ने दान देने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X