Red & Hot लुक में हुमा कुरैशी की फोटो वायरल, बोट चला रहीं ‘Bell Bottom’ गर्ल
Bollywood Photo of the Day

Red & Hot लुक में हुमा कुरैशी की फोटो वायरल, बोट चला रहीं ‘Bell Bottom’ गर्ल

Huma Qureshi in Red & Hot Look-Filmynism

बाॅलीवुड की अभिनेत्रियां आए दिन अपने हाॅट लुक के कारण चर्चा में रहती हैं। वो फिर मौनी राॅय (Mouni Roy) हों, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हों, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हों या फिर हुमा कुरैशी। रेड टाॅप में हुमा की हाॅट फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बोट पर हुमा ने कई फोटो क्लिक कराए हैं, वे हाउसबोट चलाती भी देखी गई हैं। अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की बेल बाॅटम (Bell Bottom) जल्द ही रिलीज होने वाली है।

हुमा कुरैशी न्यू ईयर को लेकर इन दिनों छुट्टियों पर हैं, जहां से वह लगातार फैन्स के साथ अपने सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुईं नजर आ रही हैं। हाल ही में हुमा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हुमा कुरैशी हाउस बोट चलाती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस रेड कलर का टॉप पहनकर हाउस बोट चला रही हैं। वीडियो में वह कह रही हैं, पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन। एक्ट्रेस का यह अंदाज फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/CJlP6BxD79Q/?igshid=1ga3a1gvze7w9

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ हुमा की बेल बाॅटम (Bell Bottom) आ रही है, वहीं तमिल फिल्म वलीमाई (Valimai) भी इसी साल रिलीज हो रही है।


अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Actress Huma Qureshi) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हाउस बोट में एक दिन। हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले हुमा ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वे स्विमिंग पूल में पोज देती नजर आ रही थीं। बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ हुमा की बेल बाॅटम (Bell Bottom) आ रही है, वहीं तमिल फिल्म वलीमाई (Valimai) भी इसी साल रिलीज हो रही है। गैंग्स आफ वासेपुर से चर्चा में आईं अभिनेत्री हुमा कुरैशी गंगूबाई काठीबाड़ी (Gangubai Kathiwadi) में भी डांस करती हुईं दिखेंगी।

Mithila Art Gallery (Advt)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X