दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस लगातार संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर रही है. इस सिलसिले में अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के दोस्त और फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी का बयान भी लिया गया.
निर्देशक रूमी जाफरी ने पुलिस को बताया है कि वह रिहा चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने जा रहे थे. जिसकी शूटिंग मई महीने से लंदन में शुरू होने जा रही थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम शुरू नही हो पाया. इस फिल्म की नरेशन सुनाने के लिए तीनों कई बार मिले थे.
सुशांत सिंह के डिप्रेशन में होने की जानकारी वाले सवाल पर रूमी जाफरी ने पुलिस को बताया कि करीब 6 महीने पहले रिहा चक्रवर्ती से ही उन्हें इस बात का पता चला, क्योंकि रूमी जाफ़री और रिहा चक्रवर्ती दोनों अच्छे दोस्त हैं.
सुशांत मामले में अब तक मुंबई पुलिस ने 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, यश राज फिल्म्स (YRF) के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा, YRF के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद नाम मुख्य रूप से शामिल है. वहीं, अब पुलिस कंगना का बयान दर्ज करना चाहती है.
कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मुंबई पुलिस को अपना बयान देना चाहती हैं, लेकिन वह फिलहाल मनाली में हैं. इसलिए मुंबई पुलिस से उन्होंने अनुरोध किया था कि वह किसी को उनके यहां भेज दें, ताकि कंगना अपना बयान दे सकें. ख़बरों की माने तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि कंगना जो अभी मनाली में हैं, वह ईमेल के माध्यम से अपना बयान दे सकती हैं.