बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं। हाल ही में सुहाना की फोटोज पर कुछ यूजर्स ने उनके कलर के लेकर कमेंट्स किये। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें बदसूरत कहा गया हैं।
सुहाना ने स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा ‘यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं। मैंने सोचा कि उन्हें कुछ बता दूं। ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं। इस शब्द का इस्तेमाल एक महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जिसका कलर डार्क होता है।’
शाहरुख की बेटी सुहाना ने कैप्शन में लिखा ‘अभी जो मुद्दे चल रहे है, यह भीं उन्ही में से एक है, जिन्हें हमें ठीक करना है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है, यह हर उस युवा लड़के-लड़की के लिए है, जो बिना किसी कारण के हीन भावना के साथ बड़े हुए हैं। मेरे लुक्स को लेकर भद्दे कमैंट्स किये गए है।
सुहाना लिखती है ’12 साल की उम्र में मुझे पता चला कि मैं अपने स्किन के कारण बदसूरत हूं। ऐसा कहने वालों में बड़े पुरुष और महिलाएं भी शामिल हैं।’ हम सभी भारतीय मूल रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं। लेकिन अपने ही लोगों से नफरत करने से पता चलता है कि आप खुद को लेकर कितने असुरक्षित हैं।
आखिर में सुहाना ने लिखा ‘माफी चाहती हूं, अगर सोशल मीडिया, इंडियन मैचमेकिंग और आपके परिवार ने आपको यह बताया हो कि आप 5’7 के नहीं हैं या फिर आपका कलर फेयर नहीं हैं तो आप सुंदर नहीं हैं। मैं 5’3 इंच की हूं। मेरा कलर ब्राउन है और इसे लेकर बेहद खुश हूं। आपको भी खुश रहना चाहिए।