सनी लियोनी ने जितने भी गाने किए हैं वह किसी के लिए भी भूलना नामुमकिन है. अब जैसे Ragini MMS का गाना “बेबी डॉल में सोने दी” तो आपको याद ही होगा. इस गाने ने पूरी तरह से धमाल मचा दिया था. उस वक्त हर पार्टी में बेबी डॉल के गाने काफी मशहूर थे, तो एक बार फिर से अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने सनी लियोनी “हेलो जी” के साथ आई है. Ragini MMS Returns 2 का यह गाना हेलो जी काफी अनोखे तरीके से फिल्माया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस बार सनी की फिल्म “रागिनी एमएमएस रिटर्न2” बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ऑल्ट बालाजी और zee5 पर रिलीज होगी. जहां अपनी फिल्म के पहले गाने को इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करते हुए सनी ने लिखा कि “हेलो जी इस सर्दी आपको लगने वाली है गर्मी…….. घर में आप तापमान बढ़ा हुआ महसूस करेंगे, क्योंकि मैं स्टेज पर आग लगाने आ रही हूं”. गाने के रिलीज होने के कुछ ही घंटे बाद दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस देखा गया. इस गाने को मीट ब्रदर्स ने म्यूजिक दिया है, जबकि कनिका कपूर ने इसे अपनी आवाज दी है.
Bollywood
News & Gossips
‘बेबी डॉल’ के बाद अब ‘हेलो जी’ करेंगी सनी लियोनी
- by filmynism
- December 2, 2019
- 0 Comments
- 217 Views
