सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajnikanth) की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है. हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने 25 दिसंबर की शाम को रजनीकांत के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट दिया. अस्पताल ने कहा, “रजनीकांत की स्थिति मॉनिटर की जा रही है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने के लिए दवाइयां दी जा रही हैं. वो आज रात अस्पताल में ही रहेंगे और कल कुछ और जांच होगी.”
अस्पताल ने बताया कि रजनीकांत स्थिर हैं और आराम कर रहे हैं. अस्पताल में एडमिट होने से पहले वह चेन्नई स्थित अपने फार्महाउस में सेल्फ आइसोलेट हो गए थे. इससे पहले हैदराबाद में उनकी फिल्म अन्नाथे की शूटिंग चल रही थी. क्रू के चार सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी.
मीडिया ख़बरों की माने तो रजनीकांत (Rajnikanth) अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान 31 दिसंबर को करने वाले हैं. इसके बाद जनवरी में वो अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दे का ट्रांसप्लांट हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर डॉक्टर राजनीति में उनकी एंट्री के खिलाफ हैं.