सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पता चला है कि एक्टर ने मलाड में एक 4.5 करोड़ की कीमत का फ्लैट खरीदा था, जिसकी इंस्टॉलमेंट वही भर रहे थे.
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने यह फ्लैट अंकिता लोखंडे के लिए खरीदा था. रिया चक्रवर्ती ने ED की पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था. पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि सुशांत के इस फ्लैट में अंकिता लोखंडे रह रही थीं और एक्टर चाह कर भी अंकिता से इस फ्लैट को खाली करने के लिए नहीं कह पा रहे थे. जबकि इसकी ईएमआई सुशांत भर रहे थे.
सुशांत कथित तौर पर मलाड वेस्ट में लिंक रोड पर बने अपार्टमेंट ब्लॉक इंटरफ़ेस हाइट्स के बी विंग में फ्लैट नंबर 403 और 404 की ईएमआई का भुगतान कर रहे थे. एक्टर के मलाड स्थित इस फ्लैट को लेकर कहा जा रहा है कि यह वही फ्लैट है, जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे रह रही हैं.
सुशांत अपनी मौत से कुछ समय पहले तक इसके ईएमआई का भुगतान कर रहे थे. इन फ्लैटों के हर महीने के मेंटेनेंस बिल भी कथित तौर पर एक्टर द्वारा ही भर रहे थे. बताया जा रहा है कि 30 लाख रूपये अभी भी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक अकाउंट में मौजूद हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने इस फ्लैट की कितनी ईएमआई भरी थी और कितनी बाकि थीं.
बता दे कि रिया ने यह भी खुलासा किया है कि सुशांत फ्लैट में शिफ्ट होना चाहते थे. ऐसे में सुशांत के सीक्रेट अकाउंट से हर महीने लगभग 1.5 लाख की ईएमआई कट हो रही थी. परिवार को इस लेनदेन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ED की पूछताछ में सुशांत के दो कर्मचारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है. ऐसे में अब ED इंवेस्टमेंट और फ्लैट के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के लिए एक्ट्रेस को बुलाएगी.