दिवंगत अभिनेता सुशांत की मौत आत्महत्या थी, उनका खून किया गया या उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। इन सभी एंगल पर सीबीआई जांच कर रही है। वहीं अब खुलासा हुआ है कि सुशांत ने अपनी बहन मीतू सिंह को एसओएस कॉल किया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मौत से पहले बहन मीतू सिंह को एसओएस कॉल किया था। इसमें सुशांत ने पहले यह मेंशन किया था कि उन्होंने रिया को भी कई बार कॉल करने की कोशिश की थी। लेकिन रिया ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया। इसमें लिखा था- ‘मेरा उससे बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे डर है कि वे लोग मुझे किसी चीज में फंसा देंगे’।
इससे पहले सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई के सामने इसी तरह का खुलासा कर चुके हैं। सिद्धार्थ ने सीबीआई को दिए बयान में कहा था, ‘सुशांत, दिशा की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गए थे। जब होश में आए तो उन्होंने कहा था कि वे लोग मुझे मार डालेंगे। बाद में उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही थी। इतना ही नहीं रिया को लगातार फोन भी लगाते रहे थे, क्योंकि वो उनका लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और कैमरा ले गई थीं और सबके पासवर्ड जानती थीं।’
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 97 दिन बाद ये खबर सामने आई है। दरअसल शुरुआत से ही इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच संदिग्ध रही है। सुशांत का फोन भी उनकी मौत के 24 दिन बाद फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें भी केवल यही बात सामने आई थी कि सुशांत ने मौत से पहले अपना नाम गूगल पर सर्च कर देखा था और आसानी से मरने के तरीकों की खोज कर रहे थे।