दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में फिर से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई (CBI) ने बिहार पुलिस (Bihar Police) से जांच अपने हाथ में लेते हुए रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) और उसके परिवार के खिलाफ फिर से प्राथमिकी को दर्ज किया है.
पटना पुलिस ने भादंसं की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, जो कथित आपराधिक षड्यंत्र, ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ी हुई थी. सीबीआई ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में रिया चक्रवर्ती समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
ED ने बयान की रिकॉर्डिंग SC की सुनवाई तक टालने के अनुरोध खारिज
पहली आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दूसरा रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती, तीसरा आरोपी रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, चौथा आरोपी रिया की मां संध्या चक्रवर्ती, पांचवां आरोपी सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, छठा आरोपी सुशांत की पूर्व सेक्रेटरी श्रुति मोदी को बनाया गया है. सातवें आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
वहीँ इस मामले में अभिनेता सुशांत राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होने तक ईडी के समक्ष बयान दर्ज कराने पर स्थगन की मांग की.
रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय के सवालों की बौछार का सामना करने से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक की मोहलत की मांग की है. यह जाानकारी उनके वकील सतीष मानेशिंदे ने दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने अनुरोध किया है कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने उनके बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रिया की संपत्ति को खंगाल रही है.