पिछले साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दौरान कोरोना, कोविड, चाइना आदि चर्चा में रहा ही, पर कुछ नाम ऐसे भी रहे, जो लोगों की जुबां पर रहे। द टाइम्स (The Times) ने 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन और वीमेन (Most Desirable Man and Woman of 2020) की लिस्ट जारी की है। पुरुषों की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत तो महिलाओं की सूची में रिया चक्रवर्ती पहले पायदान पर हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की रहस्यमयी मौत के बाद उनके सपोर्टर्स ने सोशल मीडिया पर जस्टिस फाॅर एसएसआर (#JusticeForSSR) का कैम्पेन भी चलाया था।
बता दें कि द टाइम्स (The Times) की इस लिस्ट में अलग-अलग फील्ड से ताल्लुक रखने वाले 40 साल से कम उम्र के उन पुरुष और महिलाओं को शामिल किया गया था, जिन्होंने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा है। यह लिस्ट ऑनलाइन पोल के जरिए मिले वोटों के आधार पर बनाई गई है। हालांकि इस लिस्ट पर अभी फाइनल कुछ नहीं हुआ है और टाइम्स की साइट पर लिखा है कि वोटिंग खत्म हो गई है, पर अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
14 जून से लगातार चर्चा में बने हुए हैं सुशांत
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हुआ था। वे अपने घर में पंखे से लटके मिले थे। इसके बाद से लगातार वे चर्चा में बने हुए हैं। मुंबई पुलिस, पटना पुलिस, सीबीआई व एनसीबी लगातार उनकी मौत से जुड़े अलग-अलग एंगल्स पर जांच कर रही हैं। सुशांत के फैन्स सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनके लिए न्याय का अभियान चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके नाम से जुड़े ट्रेंड आए-दिन देखे जा सकते हैं। इसी के चलते वे 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन की सूची में टॉप पर रहे।

पुरुषों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल नाम
सुशांत सिंह राजपूत
विजय देवरकोंडा
आदित्य रॉय कपूर
विक्की कौशल
दलकीर सलमान
विराट कोहली
टाइगर श्रॉफ
रणवीर सिंह
गुरफतेह सिंह पीरजादा
सिद्धार्थ मल्होत्रा