सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर ने बताई सच्चाई, उठाया कई राज से पर्दा
News NewsAbtak

सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर ने बताई सच्चाई, उठाया कई राज से पर्दा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ मिस्ट्री में नए खुलासे हो रहे हैं और नए आरोप लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस मैनेजर ने रिया चक्रवर्ती को लेकर खुलासे किए हैं। साथ ही उन्होंने रिया के भाई, पिता और मां से जुड़ी भी कई बातें बताई हैं।

मैनेजर का कहना है कि पवना लेक प्रॉपर्टी पर तीनों ने एक शिव पूजा की थी। पिछले साल रिया की बर्थडे पार्टी इसी फार्महाउस पर की गई थी। सुशांत को प्रकृति से बहुत प्यार था। वह हफ्ते में दो बार जरूर फार्महाउस आते थे। फार्मिंग और बोटिंग करने का उन्हें शौक था।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने इस प्रॉपर्टी का रेंट अगस्त 2020 तक का एडवांस में भर दिया था। लोकल्स का भी कहना है कि सुशांत के फार्महाउस पर अकसर पार्टी का शोर सुनाई देता था।

सुशांत सिंह राजपूत के असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य ने कहा, “मैं सुशांत भईया के साथ उनकी परछाई की तरह रहा हूं। मैं उनके साथ तीन साल तक रहा हूं। अचानक जब मैं अपने गांव से वापस लौटा तो अगस्त 2019 में उनका पूरा स्टाफ बदला जा चुका था। उनके नए बॉडी गार्ड्स ने मुझे अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। मुझे लगता है कि रिया मैडम ने पूरा स्टाफ ही बदल दिया दिया।

अंकित आचार्य ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया ये मुझे नहीं पता। उनके नए स्टाफ ने मुझे बताया कि रिया मैडम शॉपिंग, खाने और पूजा से संबंधित चीजों में बहुत पैसे खर्च किए थे। उनके नए कर्मचारियों ने मुझे बताया कि लगातार पूजा पाठ हो रहा है। मुझे नहीं पता कि ये पूजा किस चीज के लिए की जा रही थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X