बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आई जिसमें आत्महत्या की पुष्टि की गई है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.
ख़बरों की माने तो डॉक्टरों ने सुशांत सिंह राजपूत के वाइटल ऑर्गन्स को फोरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी दो-तीन दिनों में आ जाएगी. सुशांत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. पटना से उनके पिता और बहनें मुंबई आ चुके हैं. वहीं, एक बहन पहले से ही मुंबई में है.
बताया जा रहा है कि सुशांत काफी लंबे समय से तनाव में थे. वो बहुत समय से पार्टी और मेन स्ट्रीम में दिखाई नहीं दे रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने खुदकुशी कर ली थी.
वही सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के आधार उनकी टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा, ‘यह कहते हुए दुख हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे. हम उनके फैंस से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने विचारों में रखिए और उनके लाइफ और काम को सेलिब्रेट कीजिए. हम मीडिया से भी प्रार्थना करते है कि इस दुख की घड़ी में प्राइवेसी को बनाए रखने में हमारी मदद करें.’