सुशांत आत्महत्या मामले में 12 सेलेब्स को क्लीन चिट, केस हुआ खारिज
Bollywood

सुशांत आत्महत्या मामले में 12 सेलेब्स को क्लीन चिट, केस हुआ खारिज

बीते दिनों करण जौहर, एकता कपूर, महेश भट्ट, रिया चक्रर्ती आलिया भट्ट, सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स को नेपोटिज्म को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने बॉलीवुड के सेलेब्स पर केस दर्ज करवाया था।

इस मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में दो केस दर्ज करवाए गए थे। इस मामले में दावा किया था कि इनकी गुटबाजी के चक्कर में ही सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। सुधीर कुमार ओझा ने अपनी शिकायत में कहा था कि आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार, सलमान खान और एकता कपूर ने सुशांत को बायकॉट कर दिया था, वहीं दूसरा मुकदमा महेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनॉन से जुड़ा हुआ था।

ताजा जानकारी की मानें तो दोनों ही केस को सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और इन सेलेब्स पर लगाए गए आरोप को गलत ठहरा दिया है। सीजेएम मुकेश कुमार का कहना है कि ये केस उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है, जिसके चलते उन्हें इस केस को खारिज करना पड़ा है।

ताजा जानकारी की मानें तो इस मामले के चलते ही बीते 3 जुलाई को सलमान खान के वकील एनके अग्रवाल ने कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष सामने रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X