सुशांत के मौत का सच सामने आने में कितना वक़्त लगेगा…?
News NewsAbtak

सुशांत के मौत का सच सामने आने में कितना वक़्त लगेगा…?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस सीबीआई के सुपुर्द किये जाने के बावजूद अभी तक सच का पता नहीं लग सका है। इस देरी से अब सुशांत का परिवार और उनके वकील ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्होंने अपनी बात रखी।

मौत के तीन महीने बाद भी अभी तय नहीं हो सका कि सुशांत की मौत का सच क्या है। सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने मीडिया से कहा- आज हम बेबस महसूस कर रहे हैं। हमें नहीं पता कि केस किस दिशा में जा रहा है। आज तक, सीबीआई ने प्रेस को भी नहीं बताया कि उन्हें क्या मिला। जिस रफ़्तार से केस जा रहा है, मैं उससे ख़ुश नहीं हूं। सारा ध्यान ड्रग्स केस पर लगाया जा रहा है।

उन्होंने सुशांत के शरीर पर मिले निशानों को लेकर कहा-‘सीबीआई ने अचानक इस केस में जांच की रफ्तार धीमी कर दी है। परिवार को ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि इतने लंबे से जांच करने वाली सीबीआई को अभी तक AIIMS की टीम से मिलने का मौका नहीं मिला है।

उन्होंने NCB जांच पर कहा- ‘केस इस ड्रग्स मामले में खरीद या इसे बेचने का केस है तो ये सिर्फ रिया और उनके भाई पर हो सकता है। ऐसे में पूरे बॉलीवुड को बुलाने का क्या मतलब है? परिवार को लगता है कि केसा का पूरा अटेंशन कहीं और ही चला गया है’

सुशांत की मौत की जांच में जहां एक ठहराव महसूस हो रहा है, वहीं इसी मामले से जुड़े ड्रग्स केस की जांच पूरी गति से दौड़ रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ़्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X