सुशांत सिंह राजपूत का मामला में आज फिर एक नया मोड़ सामने आ गया है, दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी ने 13 जून की रात को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 13 जून को सुशांत के घर की सभी लाइटें बंद होने का खुलासा किया है। पड़ोसी का कहना है ऐसा आजतक कभी नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें : सुशांत मामले में ओपी सिंह रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल CBI को सौंपने को तैयार
सुशांत की पड़ोसी ने कहा कि सुशांत के कमरे की लाइट सुबह के 4 बजे तक ऑन रहती थी। लेकिन 13 जून की रात को 10.30 बजे तक ही सारी लाइटें बंद हो गई थी। उनके घर पर उस रात कोई पार्टी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुझे 13 जून को ये देखकर अजीब लगा था। मैंने सोचा था कि जो लाइटें 4 बजे तक ऑन रहती थी, वो आज इतनी जल्दी बंद कैसे हो गई?
पड़ोसी महिला का बयान अहम
माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी के बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. किसी भी पड़ोसी की नजर हर दिन की गतिविधि पर रहती है. खास बात ये कि महिला ने खुद मीडिया के कैमरे पर आकर ये बयान दिया.
बता दें कि शनिवार को सीबीआई की टीम दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर अभिनेता के घर पर पहुंची. उनके साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और मुंबई पुलिस की भी टीम थी. इसके अलावा सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश और नीरज को भी सीबीआई की टीम साथ लेकर आई. ये तीनों मौके पर मौजूद थे. सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के घर का सीन ऑफ क्राइम को रीक्रीएट किया।