पिंक सिटी में दिलदार संग तनुश्री ने शुरू की ‘डायन’ की शूटिंग
Bhojpuri First Look & Poster

पिंक सिटी में दिलदार संग तनुश्री ने शुरू की ‘डायन’ की शूटिंग

Daayan

भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी नेहा श्री की फिल्म ‘डायन’ की शूटिंग इन दिनों जोर दृ शोर से पिंक सिटी जयपुर में चल रही है। फिल्म की मुख्य भूमिका में दीपक दिलदार नजर आ रहे हैं। उनके अपोजिट भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा तनुश्री हैं। फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। फिल्म का निर्माण नेहाश्री इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म सामाजिक और पारिवारिक है।
ऐसा कहना है फिल्म के अभिनेता दीपक दिलदार का। उन्होंने कहा कि हम इक्कीसवीं सदी में आ तो गए हैं, लेकिन आज भी अक्सर अखबारों में महिलाओं को ‘डायन’ बताकर प्रताडि़त करने का मामला देखने को मिलता है। यह फिल्म भी उन्हीं घटनाओं से इंस्पायर्ड है। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में सृजनशीलता का एक मिशाल पेश करने वाली है। यह मेरे लिए अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसको करते हुए मुझे गर्व महसूस होता है। अभी हमारी पूरी टीम जयपुर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। लेकिन सबको पता है कि हमारी निर्माता नेहाश्री कितनी अच्छी फिल्में बनाती हैं। इसलिए सबों को फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं।
वहीं, दीपक दिलदार के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि फिल्म के सेट पर दीपक और तनुश्री की केमेस्ट्री काफी शानदार है। दोनों पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रही हैं। लेकिन उनके बीच जबरदस्त बाउंडिंग हो गई है। इस वजह से उनका तालमेल अच्छा है और वे फिल्म को पूरी सिद्दत के साथ पूरे कर रहे हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इसके अलावा भी दीपक दिलदार की कई फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाली हैं।

यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में सृजनशीलता का एक मिशाल पेश करने वाली है। यह मेरे लिए अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसको करते हुए मुझे गर्व महसूस होता है। अभी हमारी पूरी टीम जयपुर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X