साउथ की फिल्में (South Film) हो या फिर बॉलीवुड (Bollywood) हर जगह सिनेमा के इस दौर में अच्छी कहानियों को लोग पसंद करते है। कुछ ऐसी ही कहानी देखेने को मिलेगा फ़िल्म ‘अपना बना लो’ (Apna Bana Lo) में, जिसके निर्देशक है चंदन सिंह। मुख्य अभिनेता के रूप में समर सिंह (Samar Singh) के साथ निशा दुबे (Nisha Dubey) रोमांस करती दिखाई देंगी। अनिल सिंह के साथ कल्पना पाठक लेकिन फ़िल्म में ट्विस्ट लेकर आएंगे।
अभिनेता आशी तिवारी (Ashi Tiwary) जिन्हें यंग विलन के रूप में कई निर्देशक निर्माताओ का प्यार मिल रहा है, वही जनता भी इनके काम को बहूत सराह रही है। लगभग 10 फिल्मो में अभिनय कर चुके आशी तिवारी की कई और फिल्मो के लिए अनुबंधित किये गए है। बात करे फ़िल्म अपना बना लो कि तो इस फ़िल्म में निशा दुबे की वजह से समर सिंह और आशी तिवारी आपस तो दो दो हाथ करते हुए भी नज़र आएंगे। 2 स्पेशल गाने में भी समर सिंह और निशा दुबे के साथ ताल से ताल मिलाते नज़र आएंगे। फिल्म के लेखक एबी मोहन और अनिल विश्वकर्मा हैं। फिल्म के संगीतकार आजाद सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता के रूप में विजय मौर्या है । फिल्म में मुख्य कलाकार समर सिंह, निशा दूबे, अनिल सिंह, कल्पना पाठक,आशी तिवारी, महेश अचार्य, रीतू पांडेय, कौशल शर्मा, मुशी रामचंद्र, रमजान शेख और गिरीश शर्मा हैं।