इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने प्रेस रिलीज जारी किया है जिस में कहा, भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है. इसके मद्देनजर 15 मार्च को आयोजित IMPPA-WIPFA-IFTPC-IFTDA-FWICE की एक बैठक में सर्वसम्मति से 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्मों की शूटिंग रोकने का फैसला किया गया है.
इसमें बॉलीवुड फिल्म, टीवी सीरियल, वेब सीरीज और अन्य सभी मनोरंजन प्रारूप शामिल हैं. संगठन ने ये भी कहा गया है कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू करने का फैसला 30 मार्च के बाद लिया जाएगा.
इससे पहले, रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि ऑडियंस की सुरक्षा ज्यादा मायने रखती है और इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है.
देश में कोरोनावायस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं. दिल्ली, केरल,जम्मू, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं.