हाल ही में ‘डीडी’ के ऐतिहासिक धारावाहिकों में से एक ‘महाभारत’ की स्टारकास्ट ‘सोनी’ टीवी के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा’ में नजर आई थी लेकिन शो से धारावाहिक के ‘भीष्म’ यानी कि मुकेश खत्ना गायब थे, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनसे ये सवाल पूछने लगे कि वो ‘कपिल के शो’ में क्यों नहीं दिखे, जिस पर मुकेश खन्ना ने ‘द कपिल शर्मा’ शो को वल्गर,वाहियात और फूहड़ करार दे दिया था।
इतना ही नहीं मामला इतना बढ़ा कि अभिनेता के अनुसार, जो शक्तिमान की भूमिका निभाने के लिए भी प्रसिद्ध हैं, उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया क्योंकि यह एक अनाड़ी शो है। मुकेश के मुताबिक, शो में पुरुष महिलाओं की तरह कपड़े पहनते हैं और अश्लील हरकतें करते हैं।
मुकेश की इस टिप्पणी पर कि पुरुष कपिल शर्मा शो में महिलाओं के रूप में तैयार होते हैं, चौहान ने कहा, “यहां तक कि अर्जुन ने महाभारत में एक महिला के रूप में भी कपड़े पहने थे। फिर मुकेश ने सीरियल क्यों जारी रखा? उसे इसे छोड़ देना चाहिए था।
कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर हुए विवाद पर मुकेश खन्ना लगातार गजेंद्र चौहान पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने गजेंद्र चौहान को जमकर लताड़ लगाई है, साथ ही उन्हें चापलूस तक बताया है। इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने कहा है कि कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए। वहीं गजेंद्र चौहान ने मुकेश खन्ना को ‘फ्लॉप एक्टर’ तक कह दिया है। अब इस पूरे मामले में महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भरद्वार (Nitish Bharadwaj) की प्रतिक्रिया आई है।
नीतीश भारद्वाज ने मुकेश खन्ना को ‘फ्लॉप एक्टर’ कहे जाने पर गजेंद्र चौहान की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्हें सलाह दी है कि वह वास्तविक जीवन में भी अपने ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर युधिष्ठिर के संयम को आत्मसात करें। नीतीश भारद्वाज ने गजेंद्र को अपना खुद का करियर ग्राफ याद करने की सलाह दी है।
खैर अब देखना ये है कि ये जबानी जंग कहाँ तक जाती है। जबकि कपिल शर्मा या शो के किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई स्पष्टीकरण या जवाब नहीं दिया गया है।