अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अपर जिला एवं सत्र-न्यायाधीश-एक राकेश कुमार मालवीय के कोर्ट ने करण जौहर सहित सात फिल्मी हस्तियों को नोटिस जारी किया है। इसमें आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली व दिनेश विजयन शामिल हैं।
ख़बरों की माने तो सभी को 21 अक्टूबर को खुद या अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना है। वही खबर ये भी है कि इस मामले के अभिनेता सलमान खान की ओर से पिछली तारीख को उनके अधिवक्ता साकेत तिवारी कोर्ट में उपस्थित हुए थे।
गौरतलब रहे कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 17 जून को सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें आरोपितों पर सुशांत सिंह राजपूत को प्रताडि़त करने व खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। सुधीर कुमार ओझा ने 14 अगस्त को जिला जज के कोर्ट में पुनरीक्षण वाद दाखिल के बाद जिला जज ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में स्थानांतरण कर दिया।