कोरोना महामारी के बाद लगातार लगे लाॅकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे आमलोगों की जिंदगी पटरी पर आ ही रही है, बाॅलीवुड में भी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि कई ऐसी फिल्में भी हैं, जो कंप्लीट होने के बावजूद भी अब तक रिलीज नहीं हो सकी हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पास अभी कई फिल्में हैं। शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वे शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) में भी दिखेंगी। बड़ी खबर यह है कि रानी जिंदान की किताब पर बेस्ड बनने वाली फिल्म में दीपिका पादुकोण द्रौपदी की भूमिका निभाएंगी।
लेखिका अनुजा चंद्रमौली (Anuja Chandramauli) के अनुसार यह फिल्म बुक द लास्ट क्वीन (The Last Queen) पर आधारित होगी। इस फिल्म के निर्माता अभी भी मुख्य हीरो की तलाश कर रहे हैं जो कि फिल्म में रानी जिंदान के ऑपोजिट नजर आएगा। खबर के अनुसार अनुजा चंद्रमौली ने कहा, मैं इस इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे इस बात को लेकर खुशी है कि किताब के राइट्स बिक गए हैं। हमने किताब से जुड़ी कहानी बताई थी और उन्हें पसंद आई थी। मैं इसे लेकर बहुत खुश हूंस।
दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी है। फिल्मों के आने से पहले दीपिका मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।
अनुजा चंद्रमौली ने कहा, मैं बहुत बातूनी हूं। अब मुझे कहना है कि कई कलाकारों से बात चल रही है। निर्देशक जिसे भी लेंगे, मैं बहुत खुश रहूंगी। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि कोई इस अच्छी खूबसूरत कहानी को अच्छे से जिए। महारानी जिंदान ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण ने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती है। उन्होंने फिल्म छपाक का निर्माण भी किया था। अब देखना है दीपिका (Deepika Padukone) इस फिल्म में द्रौपदी के किरदार को कैसे निभाती हैं, सबसे बड़ी बात कि उनके अपोजिट कौन से कलाकार आते हैं। हालांकि खबर तो यह भी है कि दीपिका के अपोजिट रणवीर सिंह या अक्षय कुमार को लिया जा सकता है। अब देखना है फिल्म के निर्माता किस एक्टर को दीपिका पादुकोण के अपोजिट कास्ट करते हैं।