टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए साल 2015 में उन्हें भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक “एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” मिली थी।
इसी दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब से सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता को मशहूर क्रिकेटर एमएस धोनी और उनकी फैमिली से मिलवाने ले गए थे। जिसकी तस्वीरें भी सुशांत ने अपने फेसबुक पर साझा कर रखी हैं।
साल 2016 में सुशांत और अंकिता एक दूसरे से अलग हो गए थे। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से सुशांत अपनी लाइफ में अंकिता को काफी ज्यादा मिस कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सुशांत के आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके। इस केस में पुलिस ने प्रशांत की मौजूदा गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पुरे 11 घंटे तक की पूछताछ की है और अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।