साल 2019 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की हैं। इस लिस्ट में कई नाम शामिल है, आए जानते हैं उनके नाम –
करण देओल-सहर बाम्बा
बॉलीवुड के एक्शन अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपने करियर की शुरूआत इस साल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से की। जिसका निर्देशन उनके पिता ने ही किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाई। वहीँ इस साल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से ही सहर बम्बा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। दोनों की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
अनन्या पांडे
अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने इस साल फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ से अपने करियर की शुरूआत की। जो एक ठीकठाक फिल्म साबित हुई। इसके अलावा अनन्या पांडे की दूसरी फिल्म भी इसी साल रिलीज हुई।
साई मांजेकर
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से अभिनेता महेश मांजेकर की बेटी सई मांजेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। वो फिल्म में सलमान के साथ नजर आई है वही फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हो रही है।
तारा सुतारिया
तारा ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ से की है। उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पाई। इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्म मरजावां को भी कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
मिजान जाफरी
भंसाली के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म मलाल से जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने अपने करियर की शुरूआत की। जो बॉक्स आफिस पर फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
अंकिता लोखांडे
छोटे परदे की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से की। फिल्म में उनका किरदार सभी को पसंद आया।
सिद्धांत चतुर्वेदी
छोटे परदे के अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस साल बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म गली बॉय से की थी। फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था।
अभिमन्यू दसानी-प्रनूतन बहल
फिल्म नोटबुक से अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी ने अपने करियर की शुरूआत की थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने इस साल फिल्म नोटबुक से अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई।