Jamia Millia Islamia और Aligarh Muslim University में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किया विरोध प्रदर्शन और पुलिस की बर्बरता के बाद ही हिंसा को लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए छात्रों के साथ किये गए व्यवहार की आलोचना की.
हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट में छात्रों का जिक्र करते हुए लिखा, “हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है. शिक्षा ही उन्हें स्वतंत्र रूप से विचार करने के काबिल बनाती है. हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए बड़ा किया है. एक स्वतंत्र लोकतंत्र में, शांति से आवाज उठाना और उसका हिंसा से मिलना गलत है. हर आवाज गिनी जाती है. और हर आवाज भारत के बदलाव के लिए कार्य करेगी.”
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के अलावा बीते दिन ऋतिक रोशन ने भी छात्रों के लिए ट्वीट किया उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे युवा लोकतंत्र को उनका सलाम.
हालांकि इस मामले में सुशांत सिंह क्राइम पेट्रोल के होस्ट को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने की कीमत चुकानी पड़ी है. सुशांत सिंह ने खुद ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है. वो 2012 से इस शो को होस्ट कर रहे थे. मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने की वजह से उन्हें शो से बाहर किया गया है.