दर्शकों का प्यार पा कर भावुक हुए टाइगर श्रॉफ
Bollywood NewsAbtak

दर्शकों का प्यार पा कर भावुक हुए टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 3’ का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज हुआ। इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शक टाइगर के डायलॉग्स और उनके एक्शन की खूब तारीफ किये।

दर्शकों से मिल रहे इस प्यार के लिए टाइगर श्रॉप ने अपने फैंस को एक प्यार भरा मैसेज दिया है। उन्होंने ‘बागी 3’ पर मिल रहे प्यार को लेकर लोगों को धन्यवाद भी कहा है। दरअसल टाइगर श्रॉफ ने अपने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, आप सभी का प्रेम पाकर बेहद कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमारे प्रयासों को इतना सराहा है। आप सबको बहुत सारा प्यार।

बता दें कि ‘बागी 3’ के ट्रेलर को महज तीन दिनों में 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में 6 मार्च को रिलीज होगी।

अहमद खान निर्देशित बागी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इन दोनों के अवाला फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे. आशुतोष राणा, सतीश कौशिक, चंकी पांडे, नोरा फतेही, अनु कपूर भी अहम किरदार में है।

https://www.instagram.com/p/B8Vtq1SHTb6/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X