फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पिछले 2 महीनों से बंद है. जिसके चलते फिल्म जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई आर्टिस्ट्स के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने इंडिया एंप्लॉइज शूटिंग (FWICE) शुरू करने की मांग कर रही है. लेकिन प्रोड्यूसर एसोसिएशन का कहना है कि उसने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.
प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने एक पत्र के जरिए बताया है कि, मीडिया और सोशल मीडिया पर आ रही ‘TV सीरियल्स (TV Serial Shooting In June) की शूटिंग शुरू करने की खबरें पूरी तरह से गलत और आधार रहित हैं. हमें कई सदस्यों ने सूचित किया कि प्रेस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि FWICE के पदाधिकारियों ने जून के अंत से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है.