पत्नी अनुष्‍का शर्मा के प्यार में पागल विराट कोहली बने डायनासोर
Celeb Fashion Celebrities

पत्नी अनुष्‍का शर्मा के प्यार में पागल विराट कोहली बने डायनासोर

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति व‍िराट कोहली पत्‍नी के लिए ‘डायनासोर’ बनने की एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

व‍िराट कोहली वैसे तो क्रिकेटर हैं, लेकिन पत्‍नी के लिए इन दिनों उन्‍होंने एक्टिंग का भी हुनर आजमाया है और डायनासोर बने हैं. इतना ही नहीं हाल ही में विराट भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के साथ एक लाइव सेशन में आए. इस सेशन में भी अनुष्‍का शर्मा व‍िराट कोहली को ‘झूठा’ कहते हुए नजर आईं.

https://www.instagram.com/p/CAZoId4pudl/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो शुरु होते ही पहले कोई नजर नहीं आता. मगर फिर धीरे से विराट डायनासोर की तरह उछल-उछल कर कमरे में आते हैं. इसके बाद वह उसकी तरह आवाजें भी निकालते हैं. इस पूरे वीडियो को अनुष्का ने खुद शूट किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन लिखा, ‘मैंने एक खुला हुआ डायनासोर देखा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X