देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है। इस बीच सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में ट्विंकल चप्पल और चश्मा को चिपका कर जोड़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। ट्विंकल कहती हैं कि अब मैं बस आपा खोने की स्थिति में हूं क्योंकि ये जो स्लिपर टूट गई है वो इस मैचिंग शू की है.
वीडियो में टूटा चश्मा और टूटी चप्पल दिखाने के साथ अपनी प्रॉब्लम बताते-बताते ट्विकंल हंसने लगती हैं। इस दौरान बैकग्राउंड से अक्षय कुमार के हंसने की आवाज भी आती है।