बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। ताजा खबर है कि उर्वशी रौतेला अब जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम की निर्देशन में बन रही फिल्म Sci-Fi में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म तमिल, कनाडा, तेलुगु, हिंदी, और मलयालम में रिलीज होने वाली है। बड़ी बात यह है कि इस फिल्म से उर्वशी रौतेला अपनी तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं।
पिछले दिनों खबरें आई थीं कि फिल्म Sci-Fi के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया था, पर अब पिक्चर साफ हो चुकी है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट नहीं बल्कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) मेकर्स की पहली पसंद थीं। निर्देशक जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, विक्रम, विजय, अजीत कुमार, जैसे लीजेंडरी कलाकारों के साथ काम करने के बाद अब बॉलीवुड क्वीन उर्वशी रौतेला के साथ तमिल Sci-Fi फिल्म में काम करने जा रहे हैं। उर्वशी के फैंस के लिए यह वाकई बड़ी खबर होगी। उर्वशी को पसंद करने वालों लोगों की संख्या लाखों में है।
बता दें कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्म Sci-Fi में एक माइक्रो बायोलॉजिस्ट और आईआईटीएन की भूमिका में नजर वाली है, जिसकी शूटिंग मनाली में शुरू हो चुकी है। खबरों की मानें तो यह फिल्म 200 करोड़ के बजट से बन रही है। वहीं, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में जियो स्टूडियोज के साथ 3 फिल्में साइन की है, जिसमें से इंस्पेक्टर अविनाश की एक बायोपिक है। इसके अलावा ब्लैक रोज, थिरुतु पायल 2, गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक एल्बम मर जायेंगे जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। दूसरी ओर उर्वशी रौतेला एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट वर्सस में एजिप्सिअन सिंगर और एक्टर मोहद रमदान के साथ नजर आने वाली हैं। बहरहाल, उर्वशी रौतेला के पास अभी कई प्रोजेक्ट है, जिस वजह से वे अभी लगातार दर्शकों के बीच आएंगी।


 
																		 
																		 
																		 
																		