हिंदी व मराठी की बेहतरीन अदाकारा ऊषा जाधव को एनवाईसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार उन्हें फिल्म माई घाट- क्राइम नम्बर 103/2005 के लिए दिया गया है. शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री ऊषा जाधव के हिस्से एक और सम्मान आया है. दरअसल, ऊषा को एक सत्य घटना से प्रेरित इस फिल्म में ऊषा ने एक मां का रोल निभाया था, जिसके बेटे को पुलिस टॉर्चर करती है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. दस साल की लम्बी लड़ाई के बाद मां अपने बेटे को इंसाफ दिलाने में कामयाब होती है. इस फिल्म का निर्देशन अनंत महावेदन ने किया, जबकि इसकी निर्माता मोहिनी गुप्ता हैं. बेस्ट डायरेक्टर के लिए अनंत महादेवन को चुना गया है. बता दें कि ऊषा ने मधुर भंडारकर की फिल्म ट्रैफिक सिग्नल से हिंदी सिनेमा की शुरुआत की थी. 2012 में आयी मराठी फिल्म धग के लिए ऊषा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था. वहीं, 2014 में आयी भूतनाथ रिटर्न्स में भी ऊषा ने अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया है. ऊषा ने वीरप्पन में उसकी पत्नी का किरदार निभाया था.
Bollywood
Ye Hui Na Baat
ऊषा जाधव के नाम एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब
- by filmynism
- November 19, 2019
- 0 Comments
- 151 Views