वरुण धवन (Varun Dhawan) फोटोग्राफर्स के बीच अपने फ्रेंडली और कूल नेचर को लेकर काफी पॉपुलर हैं. इस वीडियो में भी वरुण धवन का ऐसा ही व्यवहार देखने को मिलता है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों फिल्म ‘कुली नंबर वन’ की तैयारियों में लगे हुए हैं.
दरअसल वरुण धवन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण धवन जैसे ही जिम से बाहर निकलते हैं, फोटोग्राफर्स उनकी फोटो खींचने के लिए आ जाते हैं. तभी एक्टर एक फोटोग्राफर को पकड़ लेते हैं और उसे गोद में उठा लेते हैं. वरुण धवन के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
इस फिल्म में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सारा और वरुण की यह फिल्म हिंदी भाषा आधारित कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन एक्टर के पिता डेविड धवन ने किया है. ये फिल्म ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No. 1) इसी साल 1 मई को रिलीज होने वाली है.
बताते चलें कि साल 1995 में आई कुली नंबर वन की रीमेक है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर परेश रावल भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले वरुण धवन फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आए थे.