यशराज बैनर की फिल्म की शूटिंग में मानुषी छिल्लर संग मध्यप्रदेश पहुंचे विक्की कौशल
Bollywood Feature & Reviews

यशराज बैनर की फिल्म की शूटिंग में मानुषी छिल्लर संग मध्यप्रदेश पहुंचे विक्की कौशल

Manushi-Chhillar and Vikcy Kaushal-Bollywood

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) अपनी अगली फिल्म की शूट के लिए मध्य प्रदेश में 2 फरवरी से पहुंच रहे हैं। दरअसल, यशराज (Yashraj Films) के बैनर की फिल्म बन रही है, जिसके लिए मुंबई से 90 से 110 लोगों की टीम महेवर पहुंच रही है। क्रू टीम को बाहरी लोगों के संपर्क से दूर रहना होगा। खुद विक्की व मानुषी भी शूटिंग पूरी करने के बाद ही महेश्वर, ओंकारेश्वर आदि पर साइट सीइंग कर सकेंगे।

खबर है कि फिल्म का पूरा शेड्यूल 15 से 20 दिनों का है। ओंकारेश्वर, महेश्वर आदि जगहों पर मूल रूप से रोमांटिक सीन और एकाध गाने फिल्माए जाएंगे। दोनों के बीच कुछ ड्रामा वाले सीन भी फिल्माए जाएंगे। दरअसल उन लोकेशनों के लैंडस्केप फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को बहुत पसंद आया। सीन में उन लोकेशनों की मौजूदगी से फिल्म के स्केल और विजुअल में खासा इजाफा हो रहा था। इसके चलते उन्होंने महेश्वर में शूटिंग करना तय किया।

बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग हुई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की शूटिंग भी यही पूरी हुई है। बता दें कि इस साल बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज हो रही है। इनमें सलमान खान, शाहरूख खान, अक्षय कुमार की फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है। लाॅकडाउन के कारण 2020 बाॅलीवुड के लिए बहुत खराब बीता था, ऐसे में इस साल फिल्मी फैंस को बहुत उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X