देश भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि इस कदम से कुछ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी मामले से जुड़ा एक मामला एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने एक ट्वीट कर शेयर किया है.
इस ट्वीट में सोनी राजदान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में यात्री वहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिस पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं, और कह रहे हैं कि वह यहां पर सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. साथ ही यात्री पुलिस से खुद को मारने के लिए भी कह रहे हैं.
सोनी राजदान (Soni Razdan) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आज यात्रियों का पासपोर्ट ले लिया जा रहा है और तक तक वापस नहीं दिया जा रहा जबतक जांच पूरा ना हो जाये. यहां तक कि भारतीय पासपोर्ट के साथ मौजूद भारतीय नागरिकों को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं।”
भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 147 हो चुकी है. इसके अलावा कोरोनावायरस से अब तक देश में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके एहतियातन देश के कई हिस्सों में स्कूल, कॉलेजों समेत पब्लिक प्लेसों को भी बंद कर दिया गया है.